Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye

Rate this post

Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye. आज का ये आर्टिकल Sawan Somvar Vrat में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए इस से जुड़ा है. मेरा ये आर्टिकल पढने के बाद आप सभी को पता चल जायेगा. कि सावन के सोमवार व्रत में आपको क्या क्या खाना चाहिए. तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पढ़िए मेरा ये आर्टिकल.

Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye
Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye

जैसा कि आप सभी को मालूम है सावन का महिना चल रहा है. और सावन का महिना हर शिव भक्त के लिए बहुत ही खास महिना होता है. इस साल यानी २०२२ में सावन का महिना 14 जुलाई 2022 से शुरू होकर 12 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है. ये शिव भक्तों का सावन है. जिसका इन्तजार हर शिव भक्त को रहता है. सावन बारिश का महीना है, सावन प्रकृति के खिलने का महीना है और सावन महादेव की भक्ति का भी महीना है। भगवान भोलेनाथ के सामने पूरे विश्वास के साथ समर्पण करने से मन की हर आस पूरी होती है। इस सावन के महीने में हर कोई शिव की भक्ति में खोया रहता है.

Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye

भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए सावन का महिना सबसे अच्छा महिना होता है. और हम में से बहुत से लोग साव के इस पावन महीने में भगवान भोलेनाथ के सोमवार के व्रत भी करते है. मैं खुद भी सावन के महीने में सोमवार के व्रत करता हु. इस बार सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई , सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाईसावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्तसावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त 2022 को है. इस सावन महीने की पूरी डिटेल में आपको निचे दे रहा हु.

सावन सोमवार 2022 की तिथियां-
सावन का पहला दिन- 14 जुलाई 2022
सावन का पहला सोमवार- 18 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 25 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार- 01 अगस्त
सावन का चौथा सोमवार- 08 अगस्त
सावन का आखिरी दिन- 12 अगस्त

मंत्र
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्
मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ !!

हर कोई सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को खुश करना चाहता है. और भोलेनाथ को खुश करने के लिए जरुरी है आप उनकी पूजा सच्चे मन से करे. भोलेनाथ की पूजा मात्र एक लोटा गंगा जल, अक्षत, बिल्वपत्र और मुख से बम-बम की ध्वनि निकालने से भी आशुतोष भगवान शिव जी की पूजा परिपूर्ण मानी जाती है। अपनी इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करने वाले है. Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye.

पुराने शास्त्रों के अनुसार सोमवार के व्रत तिन तरह के होते है. पहला सावन सोमवार, दूसरा सोलह सोमवार व्रत और तीसरा प्रसोद सोमवार व्रत. इतन तीनो व्रत का खान पान अलग अलग होता है. यहाँ हम बात करेंगे. कि आखिर Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye. लेकिन उस से पहले थोड़ी ऐसी बात कर लेते है. जो आप में से बहुत से लोगो को कडवी लगने वाली है.

Sawan Special Top Shivratri Bhajans Mp3 Songs

आजकल जो लोग व्रत करते है उनका तो फेशन सा बन गया है पुरे दिन कुछ न कुछ खाते रहने का. अगर उन्हें कोई खाने के लिए मना करे तो बस एक ही बात बोलते है. हमे भगवान ने पूरा दिन भूखे रहने को थोडा न बोला है. हमसे नहीं रहा जाता पुरे दिन भूखा. जब आप लोगो को भूखा रहने की अददत ही नहीं है तो ये झूठा व्रत क्यों करते हो. ऐसे व्रत का आप लोगो को कोई फल नहीं मिलने वाला.

आजकल तो व्रत के नाम पर बजार में नमकीन और बिस्कुट भी मिलने है. और जो व्रत करता है वो बड़ी शान से व्रत वाले दिन इन नमकीन का सेवन करता है. कभी कुछ बना कर खता है कभी कुछ खता है. व्रत रखने का मतलब ये होता है. आप सच्चे मन से भगवान के प्रति व्रत रखिये. और केवल एक टाइम नमक वाला भोजन करिए. नाम नार्मल वा;अ नहीं व्रत वाला सिन्दा नमक. लेकिन आजकल के लोगो को पता नहीं क्या हो गया है. कहने को तो व्रत रखते है लेकिन दिन भर कुछ न कुछ खाते रहते है.

Sawan Somvar Vrat 200 me Kya Khana Chahiye

आजकल का इंसान भगवान के लिए कुछ घंटे भी भूखा नहीं रह सकता. और भगवान से ऐसी उम्मीद करता है कि भगवान उसकी जिन्दगी में सब कुछ कर दे. अगर आपको व्रत करना है तो सही तरीके से करिए. ऐसा झूठा व्रत करके अपने पापो न बढाइये. तो चलिए अब बात करते है. कि आखिर हमे सावन के सोमवार वाले दिन क्या क्या खाना चाहिए.

Sawan Somvar के दिन सुबह जल्दी उठ कर ब्रह्म मुहर्त में स्नान आदि करने के बाद शिव की पूजा मन लगा कर करनी है. पूजा करने के बाद आप चाय, कॉफी या ढूढ पि सकते हो. अगर दिन में ज्यादा भूख लगे तो फल आदि का सेवन कर सकते हो. इसके बाद शाम को सूरज ढलने के बाद आप कुटू के आते की पकोड़ी या पूरी बनाइए. उसके साथ दही सिन्दा नमक और मीठे में आलू का हलवा या चोलाई की खीर बना सकते हो. इस व्रत में आपको गेहू के आटे का सेवन नहीं करना है.

भोजन आपको शाम को सूरज ढलने के बाद ही करना है. में आपसे फिर बोलना चाहूँगा अगर आप लोगो से व्रत नहीं होता तो मत करिए. लेकिन व्रत रख कर और पुरे दिन खा कर भगवान के व्रत का अपमान तो मत करिए. मुझे उम्मीद है मेरे आज के इस आर्टिकल से उन सभी लोगो को पता चल गया होगा कि Sawan Somvar Vrat me Kya Khana Chahiye.

सावन से जुड़े और भी आर्टिकल निचे दिए गये है. जो आपके साव को और भी ज्यादा भक्तिमय बना देंगे.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment